Close

    डी जी एन सी सी

    लेफ्टिनेंट गुरबीरपाल सिंह, ए वी एस एम, वी एस एम

    लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, ए वी एस एम, वी एस एम

    डीजीएनसीसी

    1. लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, ए वी एस एम, वी एस एम ने 1987 में पैराशूट रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त किया। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला तथा भारतीय सेना अकादमी, देहरादून के छात्र रहे हैं। वह रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन, हायर कमांड कोर्स मऊ और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज कोर्स, नई दिल्ली में भी छात्र रहे हैं।
    1. वह नागालैंड और सियाचिन ग्लेशियर जैसे विद्रोहग्रस्त क्षेत्रों में कंपनी कमांडर रह चुके हैं। इन्होंने यूनाइटेड नेशन अन्तरिम फोर्स लेबनान में तथा कश्मीर घाटी क्षेत्र में आतंकवाद के विरुद्ध स्पेशल फोर्सेज बटालियन की कमान संभाली है। उन्होने लाइन ऑफ कंट्रोल पर मांउन्टेन ब्रिगेड और इन्फैंट्री डिवीजन कमांड की है।
    1. जनरल अफसर, सेक्टर मुख्यालय राष्ट्रीय राइफल्स में जनरल स्टाफ अफसर (ऑपरेशन्स) के पद पर रह चुके हैं। एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय और मिलिट्री ऑपरेशन निदेशालय दोनों में जनरल अफसर का दो बार कार्यकाल रह चुका है। इसके अलावा वह कमांडो स्कूल और भारतीय सेना प्रशिक्षण टीम, भूटान के प्रशिक्षक भी रह चुके हैं।
    1. राष्ट्रीय कैडेट कोर के पूर्व छात्र लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, ए वी एस एम, वी एस एम ने 27 सितंबर 2021 को 34वें महानिदेशक के रुप में देश के प्रमुख युवा संगठन, राष्ट्रीय कैडेट कोर की कमान संभाल ली है।